पलामूः पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 98 पर बस और बाइक में टक्कर से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों युवक आपस में रिश्तेदार हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतकों के शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हादसे में मृतक पंकज पासवान, सूरज पासवान छतरपुर थाना क्षेत्र के गुरदी के रहने वाले हैं ,जबकि तीसरा मृतक मुकेश पासवान बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार तीनों हरिहरगंज से छतरपुर इलाके में जा रहे थे. इसी क्रम में बुधवार को सामने से आ रही एक यात्री बस ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद काफी देर तक बाइक और तीनों युवक घसिटते चले गए. इस दुर्घटना में पंकज पासवान नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुकेश और सूरज की हरिहरगंज उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के क्रम में मौत हो गई.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के समझाने बुझाने के बाद लोगों ने इरादा बदल दिया. इधर, घटना की जानकारी के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.