फिरोजाबाद : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक टूरिस्ट बस खड़े डंपर से टकरा गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है. जबकि डेढ़ दर्जन अन्य घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.
मृतकों में एक बालक का पिता भी शामिल है, जो परिवार के साथ मथुरा में अपने बच्चे का मुंडन कराने के बाद लखनऊ लौट रहा था. जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 10:30 बजे नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 49 पर हुई. घटना के समय बस में अधिकांश यात्री सो रहे थे. अचानक बस के डंपर से टकराने के कारण जोरदार धमाका हुआ, जिससे बस में सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने में मदद की. पुलिस और यूपीडा की टीम भी मौके पर पहुंची. अंधेरे और रास्ते की कठिनाई के बावजूद, एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई.
बताया जा रहा है कि घटना के समय बस का चालक नशे की हालत में था, जिससे हादसा होने की आशंका और बढ़ गई. पुलिस अब चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. इस दर्दनाक हादसे ने यात्रियों और उनके परिवारों को गहरा सदमा दिया है, जबकि इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.