बोकारो: जिले के बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन और जरंगडीह रेलवे स्टेशन से सटे बरवाबेड़ा गावं समीप रेलवे पटरी के बगल जमीन के नीचे भीषण आग लग गई हैं. जमीन के नीचे आग लगने के कारण पटरी के बगल का मिट्टी में कई जगह दरारें आ गई है. जिसके चपेट में गोमो बड़काखाना रेल मार्ग से गुजरने बाली यात्री ट्रेनों एक्सप्रेस गाड़ियां सहित कई मालवाहक गाड़ियां सहित डीवीसी की कोयला रेक दुर्घटना की चपेट में आ सकती है. डीवीसी सहित आरपीएफ के अधिकारियों अगलगी की जांच कर रहें हैं साथ ही रेलवे लाइन ब्लॉक के लिए रेल अधिकारियों को पत्र भी लिखा है.
जमीन के नीचे कोयला की मौजूदगी के कारण लगी है आग
बता दें कि पोल संख्या 39/13 के बगल बोकारो थर्मल वा जरंगडीह रेलवे स्टेशन के बरवाबेरा स्थित पटरी के किनारे में आग लगी है. वहीं अगलगी की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ बड़काखाना इंस्पेक्टर केके पासवान, आरपीएफ गोमिया थाना प्रभारी बिंध्याचल कुमार, सब इंस्पेक्टर सत्रुधन सिंह सहित बोकारों थार्मल थाना के एएसआई जीतन गुड़िया दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और जांच किये. बताया जा रहा है कि रेलवे पटरी के नीचे व अगल बगल की जमीन के नीचे प्रचुर मात्रा में कोयला मौजूद है जिसके कारण आग लगी है.
ये भी पढ़ें: पीएम का झारखंड दौरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात