सरायकेला : आदित्यपुर में एक दिलचस्प घटना सामने आई, जहां सड़क पर गिरे हुए 3.5 लाख रुपये के बंडल वार्ड पार्षद और ईमानदार राहगीरों की मदद से पुलिस को सौंप दिए गए हैं. शाम करीब 6:30 बजे आदित्यपुर थाना क्षेत्र के एस टाइप चौक के पास एक बाइक सवार के बैग से नकद 3.5 लाख रुपये गिर गए, लेकिन बाइक सवार को इसकी भनक तक नहीं लगी और वह तेज रफ्तार में आगे बढ़ गया.
इस घटना के दौरान बाइक सवार के पीछे दो अन्य बाइक सवार भी मौजूद थे, जिन्होंने गिरते हुए पैसे देखे और तुरंत उस पर ध्यान दिया. इन दोनों ने बिना किसी संकोच के अपनी ईमानदारी दिखाई. सूचना मिलने पर तत्काल स्थानीय वार्ड पार्षद सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और पाया कि सड़क पर साढ़े तीन लाख रुपये गिरे पड़े थे.
गिरे हुए पैसे स्थानीय टाटा पावर कंपनी के कर्मचारी अनंग कर्मकार और रेड एफएम के रेडियो जॉकी अभय को मिले थे. अनंग कर्मकार ने बताया कि वह आदित्यपुर में निजी काम से आए थे, जब उन्हें यह पैसा सड़क पर पड़ा मिला. वहीं, आरजे अभय ने बताया कि वह ऑफिस जा रहे थे, जब उन्हें गिरे हुए पैसे मिले.
आदित्यपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अब दोनों ईमानदार राहगीरों और वार्ड पार्षद को सम्मानित करने की तैयारी की जा रही है. यह घटना यह साबित करती है कि आज के दौर में भी ईमानदारी और निष्ठा कायम है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.