Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए AP DSC 2025 के तहत बड़ी भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 16,347 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 15 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट apdsc.apcfss.in पर जाना होगा. भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Teacher Recruitment 2025: परीक्षा की संभावित तारीख
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन 6 जून और 6 जुलाई 2025 को किया जा सकता है. नोटिफिकेशन में सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और जरूरी दस्तावेजों की पूरी जानकारी दी गई है.
AP DSC Eligibility Criteria 2025 in Hindi: क्या है शैक्षणिक योग्यता?
उम्मीदवार ने इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक (SC, ST, BC, दिव्यांग के लिए 45%) हासिल किए हों. साथ ही, उनके पास 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) या 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.) की डिग्री होनी चाहिए.
AP DSC Apply Online 2025 in Hindi: कितनी होनी चाहिए उम्र?
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 को 18 से 44 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक के माध्यम से करें आवेदन
AP DSC 2025 Application Form in Hindi: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले apdsc.apcfss.in वेबसाइट खोलें.
- होमपेज पर दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें.
- सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेज सावधानी से भरें.
- आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करें.
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखें.
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
- आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें.
- आवेदन फॉर्म में गलत जानकारी देने से आपकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है.
- सभी दस्तावेज और भरी गई जानकारी सही और प्रमाणिक होनी चाहिए.
- भर्ती से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहें.
Also Read : IPL 2025 : रिवर्स फेज की शुरुआत आज से, आमने-सामने होंगे पंजाब और बेंगलुरू
Also Read : IPL 2025 : CSK और MI के बीच ‘एल-क्लासिको’ मुकाबला आज
Also Read : मल्लिकार्जुन खरगे आज एक दिवसीय दौरे पर आएंगे बिहार
Also Read : यीशु मसीह के जी उठने की खुशी में मनाया गया ईस्टर संडे