Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले में यूट्यूबर मानी मेराज के टीम सहयोगी सहफूल अंसारी के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ 20 राउंड गोलीबारी कर दी. इस हमले में एक व्यक्ति को गोली लगने के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.
अपराधी गालियां देकर बाहर बुला रहे थे
घटना सोमवार यानी आज सुबह 6:30 बजे के करीब हुई, जब सहफूल अंसारी अपने घर में सो रहे थे. उन्होंने बताया कि उन्हें अचानक गोलीबारी की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद अपराधी घर के बाहर शटर पर चार से पांच गोली चलाई और फिर वो जिस कमरे में सो रहे थे उस कमरे की उनकी सोने की कमरे की शीशे वाली खिड़की पर भी अपराधियों ने तीन से चार गोली चलाई. उन्होंने यह भी बताया कि अपराधी गालियां देते हुए उन्हें बाहर बुला रहे थे. हालांकि, उनका किसी से कोई विवाद नहीं था, और घटना की वजह उन्हें समझ में नहीं आई.
SDPO कुमार चंदन ने बताया कि…
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके से तीन से चार गोलियां बरामद की. SDPO कुमार चंदन ने जानकारी दी कि कुल 20 राउंड फायरिंग की सूचना मिली है, लेकिन पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कितनी गोलियां वास्तव में फायर की गईं. पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. सहफूल अंसारी के घर पर इस हमले के बाद प्रशासन और पुलिस घटना की गहन जांच कर रहे हैं. स्थानीय लोग और प्रशासन की भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई, और पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है. फिलहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है और मामले के कारणों का पता लगाने के लिए सभी एंगल से जांच की जा रही है.
Also Read : घरेलू विवाद के चलते देवर ने भाभी की ली जान