लातेहार : अडानी पावर प्लांट के लिए कोयला ढो रहे एक हाईवा पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटनास्थल से पुलिस ने गोली के कई खोखे बरामद किए हैं. फायरिंग की यह वारदात जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह ही हुई है, जिससे इलाके के लोगों और कोयला ढोने वाले हाइवा चालक-कर्मियों में दहशत का माहौल है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हाईवा अडानी पावर प्लांट के लिए कोयला ढुलाई का काम कर रहा था. अपराधियों ने सुबह करीब 4 बजे बसिया रेलवे ब्रिज के पास स्थित साईं कृपा कैंप के निकट इस हाईवा पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. घटनास्थल से कई गोली के खोके बरामद हुए हैं, जो फायरिंग की गंभीरता को दर्शाते हैं. इस घटना के बाद बालूमाथ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
Also Read: विक्की कौशल की ‘छावा’ की रिलीज डेट में बदलाव, जानें कब होगी रिलीज