सिमडेगा : ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज किया गया. मृतकों की पहचान बुधरा टोली निवासी विनीत डुंगडुंग और बोलबा थाना इलाके के अलिंगुड़गु निवासी सोनूडुंगडुंग के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, एक बुलेट में सवार होकर तीन युवक सिमडेगा से ठेठई टांगर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से ट्रेलर ठेठई टांगर से सिमडेगा की ओर आ रही थी.
अर्जुन डोड़ा मोड़ में बुलेट स्कीट कर गयी. उक्त घटना में बुलेट में सवार दो युवक रोड में गिर गए जबकि एक युवक रोड के किनारे फेंका गया. रोड में गिरे हुए दोनों युवक ट्रेलर की चपेट में आ गए. एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो युवकों को पुलिस सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया . अस्पताल लाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल के एक अन्य युवक की भी मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.