कोडरमा। जिला से सटे इंदरवा में वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने सोमवार को संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। यहां कई सालों से हो रहे ब्लू स्टोन की खुदाई को लेकर इसके माइंस को बुलडोजर जेसीबी के जरिए भरने की कार्रवाई शुरू की गई है।
वन्य प्राणी आश्रयणी के डीएफओ अवनीश चौधरी, कोडरमा डीएफओ सूरज कुमार, एसडीओ संदीप कुमार मीणा, एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, पुलिस इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर, रेंजर रामबाबू, रेंजर सुरेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में काफी संख्या में पहुंचे पुलिस बल और वन विभाग के कर्मी मौजूद रहे। वहीं जेसीबी के जरिए ब्लूस्टोन के खदान को भरने की कार्रवाई चल रही है।
ज्ञात हो कि लगभग 25 से 30 साल से इस इलाके में ब्लूस्टोन का कारोबार चल रहा है। जिस इलाके में ब्लूस्टोन का उत्खनन होता है। वह वन्य प्राणी आश्रयणी में आता है और यहां के लोग तथा जनप्रतिनिधि लंबे अरसे से इस इलाके को वन्य प्राणी आश्रयणी से बाहर करने की मांग करते रहे हैं। वह तो नहीं हुआ लेकिन अवैध उत्खनन के जरिये ब्लू स्टोन का कारोबार चलता रहा। लोग ब्लूस्टोन निकालकर जयपुर या अन्य बड़े शहरों को ले जाकर बेचते हैं और इस ब्लूस्टोन के जरिए यहां पांच से 10 हजार परिवारों की रोजी-रोटी चलती है।
सोमवार को बड़ी कार्यवाही के तहत संयुक्त रूप से बड़ी संख्या में अधिकारियों के साथ पुलिस बल के जवान पहुंचे और माइंस को भरने का काम शुरू किया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया। कोडरमा गिरिडीह रोड को दो बार जाम किया गया, लेकिन उन्हें लाठी चला कर वहां से हटाया गया।