जमशेदपुर। साकची थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास शुक्रवार की अहले सुबह 5 बजे एक सांड ने 2 लोगों की जान ले ली। दोनों की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में ही हुई हुई है। सूचना पाकर साकची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची थी, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय दोनों लोग साकची शीतला मंदिर सड़क को पार कर रहे थे। इस बीच सांड ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि सांड ने दोनों लोगों को पटक-पटककर मार डाला। घटना के समय सड़क पर लोगों का आवागमन नहीं होने के कारण लोग दोनों को बचा नहीं पाए।
शुक्रवार की घटना के बाद से लोगों का कहना है कि अब सांड का आतंक शुरू हो गया है। शहर के चौक चौराहों पर सांड को आसानी से देखा जा सकता है। हालांकि इसके पहले तक सांड से किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं थी, लेकिन शुक्रवार की घटना ने शहर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। आखिर लोग सड़क पर कैसे आवागमन करेंगे।