नई दिल्ली: दिल्ली के पालम में 55 वर्षीय देवदास की उनके फ्लैट में हत्या कर दी गई. देवदास की हत्या उसी चॉपर से की गई जिसे वह अपनी सुरक्षा के लिए तकिए के नीचे रखकर सोते थे. आरोपी का नाम उचित रावत बताया गया है, जो हत्या के बाद उसी फ्लैट में एक सप्ताह तक रुका ताकि किसी को शक न हो. पुलिस को इस घटना की जानकारी छोटी दीपावली, यानी 30 अक्टूबर को मिली, जब किसी ने फ्लैट से आ रही दुर्गंध के बारे में पुलिस को सूचित किया.

पूरा मामला

बता दें कि देवदास इस बिल्डिंग के मालिक थे और इस फ्लैट में रहते थे. पड़ोसियों के अनुसार, उनकी देखभाल के लिए एक महिला उनके साथ रहती थी, जो 10 अक्टूबर के आसपास आंध्र प्रदेश अपने घर चली गई थी. महिला के जाने के बाद से 24 वर्षीय उचित रावत, देवदास के घर पर अक्सर आने लगा था. पुलिस ने उचित के घर पर जांच की, तो वह गायब मिला. लोकेशन ट्रेस करने पर वह उत्तर प्रदेश के जलेसर में पाया गया, जहां से दिल्ली पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया. डीसीपी सुरेंद्र के अनुसार, उचित रावत ने पूछताछ में बताया कि 21 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे वह देवदास के फ्लैट पर गया था. देवदास ने उसे शराब ऑफर की, पर अचानक देवदास ने उसे गालियां देनी शुरू कर दीं. उचित ने बताया कि देवदास उसे पहले भी कई बार थप्पड़ मार चुके थे. गुस्से में आकर उचित ने देवदास के तकिए के नीचे रखा चॉपर निकाला और उनकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को कपड़ों में लपेटकर कमरे में बंद कर दिया और वहां से निकलने से पहले कपड़े बदले. उसने 27 अक्टूबर तक फ्लैट पर आकर बिल्डिंग की मोटर भी चालू की, ताकि किसी को शक न हो. 30 अक्टूबर को दुर्गंध बढ़ने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट का ताला तोड़ा और देवदास का शव बरामद किया. पुलिस ने आरोपी के पास से खून से सना चॉपर भी जब्त कर लिया है.

Share.
Exit mobile version