रांची: बिल्डर्स एसोसियेशन ऑफ इण्डिया के वार्षिक चुनाव में श्री रोहित अग्रवाल को झारखण्ड का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। विदित हो कि श्री अग्रवाल इससे पूर्व वर्ष 2019-20 से 2020-21 तक बिल्डर्स एसोसियेशन ऑफ इण्डिया, झारखण्ड सेंटर के चेयरमेन रह चुके हैं। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्होंने बिल्डर एवं संवेदक समुदाय द्वारा उनपर विश्वास जताने के लिए उनका आभार जताया और कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर एवं रियल एस्टेट सेक्टर्स से जुडे डेवलपर्स एवं संवेदकों की कठिनाईयों के समाधान हेतु वे वर्षभर कार्यों को गति देंगे। संवेदकों की समस्या को देखते हुए उन्होंने शेड्यूल ऑफ रेट में संशोधन, रांची मास्टर प्लान 2037 के अधीन जोनल डेवलपमेंट प्लान में निहित विसंगतियों को दूर करने, संवेदकों के रॉयल्टी, जीएसटी से जुडी कठिनाइयों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने सहित अन्य पर बिल्डर एसोसियेशन के माध्यम से चरणबद्ध रूप से कार्यों को गति देने की बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण एवं रियल एस्टेट सेेक्टर देश में सर्वाधिक रोजगार के साथ ही सरकार को अधिकाधिक संख्या में राजस्व प्रदान करता है। ऐसे में निर्माण एवं रियल एस्टेट सेक्टर को प्रोत्साहित करते हुए इंडस्ट्री का दर्जा दिया जाना चाहिए। साथ ही इस सेक्टर में उपयोग में आनेवाली वस्तुओं के जीएसटी दरों में कमी करने का प्रयास करना चाहिए। उद्यमी प्रोत्साहित होंगे, तब निश्चित ही इसका लाभ आम लोगों को भी मिलेगा।