रांची : झारखंड विधानसभा सत्र का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. 23 फरवरी से 2 मार्च तक यह सत्र चलेगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण से होगी. गुरुवार को इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें सत्र को शांति रूप से संचालन करने के मुद्दों पर बात की गई. माना जा रहा है कि इस बजट सत्र में विपक्ष के पास कई मुद्दे हैं और विपक्ष हेमंत सोरेन, भ्रष्टाचार, पेपर लीक मामले और कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने से पीछे नहीं हटेगी.
वहीं दूसरी ओर सरकार ने भी तैयारी पूरी कर ली है कि विपक्ष के सवालों का कैसे जवाब देना है. गौरतलब है कि 27 फरवरी को सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट रखेगी.
इसे भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर