रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन सदन में प्रश्नकाल का दौर चलता रहा. इसके साथ ही सदन में बजट अनुदान मांगों पर भी चर्चा की गई. इससे पहले सदन में झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 5वें दिन गुरुवार को कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग का बजट ध्वनिमत से पास कर दिया गया था. बजट पर सवालों का जवाब प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिया. इस दौरान कई बार पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच बहस भी हुई. नेताओं ने मर्यादा का पाठ भी पढ़ाया. बता दें कि 23 फरवरी से शुरू हुआ बजट सत्र 2 मार्च तक चलेगा.

इसे भी पढ़ें: PM पर JMM का वार, आपने वैवाहिक जीवन की गारंटी ही नहीं निभाई तो आपको परिवार की क्या समझ होगी

Share.
Exit mobile version