JoharLive Team

  • 5 लाख तक आय वालों को कोई टैक्स नहीं. (पहले भी कोई टैक्स नहीं )
  • 5 से 7.5 लाख तक आय वालों को 10% टैक्स. (पहले 20%)
  • 7.5 से 10 लाख तक आय वालों को 15% टैक्स. (पहले 20%)
  • 10 से 12.5 लाख तक आय वालों को 20% टैक्स. (पहले 30%)
  • 12.5 से 15 लाख तक आय वालों को 25% टैक्स. (पहले 30%)
  • 15 लाख से उपर आय वालों को 30% टैक्स. (पहले भी 30%)

रांचीः शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने लोकसभा में 2020-21 सत्र का बजट पेश किया । तमाम नई घोषणाओं के बीच इस बजट में मिडिल क्लास के लोगों के लिए अच्छी खबर है । नए बजट में लगभग सभी स्लैब के इनकम टैक्स में कमी की गई है । 5 लाख तक आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा, जो कि पहले भी था । 5 से 7.5 लाख तक आय वालों को 10% टैक्स देना होगा. पहले यह 20% था । 7.5 से 10 लाख तक आय वालों को 15% टैक्स देना होगा. यह पहले 20% था । 10 से 12.5 लाख तक आय वालों को 20% टैक्स देना होगा । पहले यह 30% था. 12.5 से 15 लाख तक आय वालों को 25% टैक्स देना होगा । पहले यह 30% था । 15 लाख से उपर आय वालों को 30% टैक्स देना होगा जो कि पहले भी था ।
इनकम टैक्स में छूट के बाद मिडिल क्लास के लोग खुश हैं । रांची के लोगों ने भी बजट को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है । लोगों ने कहा है कि इनकम टैक्स में छूट का वे सभी स्वागत करते हैं और इसके लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं ।

बजट काफी अच्छा है. इनकम टैक्स में छूट से सभी लोगों को फायदा होगा. सरकार का यह कदम सराहनीय है. हम सभी लोग हजट से बहुत ही खुश हैं. – खुशी राज

इकोनॉमिक स्लोडाउन से उबरने का प्रयास किया जा रहा है. और इस लिहाज से यह बजट महत्वपूर्ण है. इस बजट से काफी उम्मीदें थी जो शायद पूरा हुआ है. – सुनील कुमार

उद्योगों पर और ध्यान दिया जाना चाहिए था. उद्योग या बड़े ट्रेडर्स को ध्यान में रखने से अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता. – दिनेश सिंह

Share.
Exit mobile version