Ranchi : नेता प्रतिपक्ष के बिना ही झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज सोमवार से शुरु हो गया. चुनाव परिणाम आने के 3 माह बाद भी विपक्षी पार्टी भाजपा अपना नेता नहीं चुन पाई है. बजट सत्र के पहले दिन 21 नये सदस्यों ने हिस्सा लिया.
20 दिन चलेगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र
बता दें कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा. इस सत्र में सदन कुल 20 दिन चलेगा, जिसमें जेपीएससी के अध्यक्ष की नियुक्ति, पेपर लीक सहित अन्य मसलों पर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति तैयार की है. इस सत्र में सरकार विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट भी पेश किया जायेगा.
सीएम का विधायकों को निर्देश
गौरतलब है कि बजट सत्र को लोकर रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष के विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों को निर्देशित किया कि वे सत्र के लिए पूरी तैयारी के साथ आएं. उन्होंने नये विधायकों को भी प्रेरित किया कि वे अपनी बात मजबूती से रखें और सत्र के दौरान सदन में सक्रिय रूप से भाग लें.
Also Read : झारखंड के इन हिस्सों में ठंड और बारिश का अलर्ट जारी