Patna : सरकारी नर्सिंग नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 से 23 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर होगी.
योग्यता क्या होनी चाहिए?
इस भर्ती प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BSc नर्सिंग या GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) की डिग्री प्राप्त की हो. साथ ही, उम्मीदवार का बिहार स्टेट नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य है. इस पद के लिए किसी अनुभव की आवश्यकता नहीं रखी गई है.
उम्र सीमा
आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी. बिहार की महिला उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी. साथ ही, आरक्षित वर्गों को भी नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) और अनुभव के आधार पर दिए जाने वाले अंकों के आधार पर किया जाएगा. आयोग दोनों चरणों के लिए अलग-अलग अंक तय करेगा.
आवेदन शुल्क
- सामान्य / पिछड़ा / अति पिछड़ा / EWS वर्ग : ₹600
- SC / ST (बिहार निवासी) : ₹150
- सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारें (केवल बिहार की) : ₹150
- अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवार : ₹600
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- आयोग की वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं
- BTSC Staff Nurse Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन करें और यूज़र आईडी व पासवर्ड प्राप्त करें
- आवेदन फॉर्म भरें व जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
- निर्धारित शुल्क का भुगतान करें
- फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.
Also Read : A.R. Rehman पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया 2 करोड़ का जुर्माना
Also Read : कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस दिन से कर सकेंगे यात्रा