अंबेडकर नगर : जिला से बहुजन समाज पार्टी बीएसपी सांसद रितेश पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लंबे समय से अटकलें चल रही थीं कि वह बसपा का साथ छोड़ सकते हैं. रविवार को इसकी पुष्टि हो गई है. बताया जा रहा है कि रविवार को ही वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
रितेश पांडेय ने मायावती को संबोधित पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि लंबे समय से न तो उन्हें पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा था और न ही उनसे किसी तरह का संवाद किया जा रहा था. इतना ही नहीं, पार्टी के पदाधिकारियों से मिलने के अनगिनत प्रयासों में भी उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही थी.
पत्र में पांडेय ने लिखा कि ऐसा लगता है कि पार्टी को मेरी सेवाओं की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में इस्तीफा देने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने मार्गदर्शन और राजनीति में मौके देने के लिए मायावती को आभार भी व्यक्त किया. अपने इलाके में उन्होंने एक यात्रा निकाली थी, जिसके पोस्टरों में बसपा के किसी नेता को जगह नहीं दी गई थी.
हालांकि, तब ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह सपा नेताओं के संपर्क में हैं और अखिलेश के साथ भी जा सकते हैं. गौरतलब है कि साल 2022 के यूपी चुनाव से पहले रितेश पांडेय के पिता और पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने भी बीएसपी का साथ छोड़ दिया था. हालांकि, उन्होंने सपा जॉइन की थी.
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के पंडरानी डेरो सड़क के बीच स्थित एक कुएं…
रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल-2011 घोटाले की जांच सीबीआई ने फिर से शुरू कर दी है.…
This website uses cookies.