Kolkata : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में भड़की हिंसा के बाद हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से BSF यानी सीमा सुरक्षा बल की नौ कंपनियों को तैनात किया गया है। BSF के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के DIG और PRO नीलोत्पल कुमार पांडेय ने कहा कि जवानों के पहुंचने पर अराजक तत्वों ने हमारे खिलाफ जैसे युद्ध छेड़ दिया। हमारी पेट्रोलिंग पार्टी पर ईंट-पत्थरों के साथ पेट्रोल बम फेंके गए। हमला करने वाले वही लोग हैं, जो इलाके में लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।
DIG बताया कि हालांकि इस हमले में किसी भी BSF जवान के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। भारी पथराव में कुछ जवानों को मामूली चोटें आई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए BSF ने सुसूतिया और शमशेरगंज थाना क्षेत्र सहित आसपास के संवेदनशील इलाकों में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है। BSF ने माना है कि स्थानीय लोग डरे हुए हैं। इस डर को दूर करने और विश्वास बहाल करने के लिए जवान लगातार इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। BSF के DIG ने बताया कि हम राज्य पुलिस के साथ मिलकर समन्वय में काम कर रहे हैं ताकि स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सके। शुरुआती दौर में प्रशासन के आग्रह पर दो कंपनियों को मौके पर भेजा गया था। जब हालात बिगड़ने लगे तो अतिरिक्त बलों की तत्काल तैनाती की गई। अब सभी संवेदनशील इलाकों और संभावित हॉटस्पॉट्स पर BSF की तैनाती की गई है।
Also Read : जमशेदपुर में फरार वारंटियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन, रातभर चला कॉम्बिंग ऑपरेशन
Also Read : पटना में भयंकर आ’ग, 150 अग्निशमन कर्मियों ने 30 दमकल की गाड़ियों से 9 घंटे में पाया काबू
Also Read : पटना पुलिस के हथियार से लगी थी फल विक्रेता को गो’ली, आरोपी कोडरमा से गिरफ्तार