फरक्का: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बटालियन 115 ने बीती रात दो मवेशियों के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक को रंगे हाथ पकड़ा. घटना की पुष्टि बटालियन के कमांडेंट अशोक कुमार सिंह ने की.
रात के समय, BSF के जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को दो मवेशियों के साथ सीमा के पास जाते हुए देखा. जब जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह भागने लगा, लेकिन जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान, उसने अपना नाम बारिकुल इस्लाम बताया और खुद को बांग्लादेश का निवासी बताया.
गिरफ्तारी के बाद, उसे समशेरगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया. कमांडेंट अशोक कुमार सिंह ने बताया कि BSF के जवान हमेशा अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहते हैं और किसी भी अवैध गतिविधि को सफलतापूर्वक रोकते हैं.
Also Read: बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश मुंबई में इलाजरत, धनबाद ग्रामीण एसपी संभालेंगे दैनिक कार्य