Patna : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज 10वीं मैट्रिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, चंपारण की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन कुमार ने परीक्षा में फर्स्ट टॉपर बने हैं. तीनों विद्यार्थियों ने 97.80 प्रतिशत अंक यानी 489 अंक हासिल किए हैं. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में इन परिणामों की घोषणा की. इस मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ भी उपस्थित रहे. साक्षी कुमारी, जो समस्तीपुर के जेपीएन हाई स्कूल, नरहन की छात्रा हैं, ने बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार, चंपारण के भारतीय इंटर कॉलेज की अंशु कुमारी और भोजपुर के अगियांव स्थित हाई स्कूल के रंजन वर्मा भी फर्स्ट टॉपर रहे. इन तीनों के समान अंक हैं, और इस तरह से सभी को राज्यभर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है.
रिजल्ट की प्रमुख जानकारी :
इस साल मैट्रिक परीक्षा में 15,58,077 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें 8,05,392 छात्राएं और 7,52,685 छात्र शामिल थे. कुल 12,79,294 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं, जिनमें 6,29,620 छात्र और 6,49,674 छात्राएं हैं. कुल पास प्रतिशत 82.11% रहा है.
पुरस्कार और सम्मान
बिहार बोर्ड ने इस साल टॉप 10 विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
- पहले स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 2 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा.
- दूसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 1.5 लाख रुपये.
- तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी.
- चौथे से दसवें स्थान तक आने वाले विद्यार्थियों को 20 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा.
परीक्षा की जानकारी
विद्यार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा. बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें 15.85 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था. परीक्षा की निष्पक्षता और सुव्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए गए थे, और बोर्ड ने विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा अनुभव प्रदान करने के लिए कई नवाचार किए थे.
Also Read : मनीष कश्यप ने मा’रा U-Turn