Patna : बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा आगामी 17 फरवरी से शुरू होने वाली है। यह परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए BSEB यानी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने गाइडलाइन जारी की है। ड्रेस कोड से लेकर परीक्षा समय और अन्य जरूरी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
BSEB की जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र पर जूता-मोजा पहनकर आना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर आना होगा। यदि कोई स्टूडेंट जूता-मोजा पहनकर आता है, तो उसे परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी जायेगी।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #MatricExam2025 pic.twitter.com/4TZGotsTgZ
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) February 11, 2025
वहीं, परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले छात्र अगर जबरदस्ती अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश करेंगे तो उन्हें दो साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि ऐसे स्टूडेंट को क्रिमिनल ट्रेसपास के तहत रखा जाएगा और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा, यदि कोई छात्र सेंटर सुपरिटेंडेंट की अनुमति से अवैध रूप से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करता है, तो सेंटर सुपरिटेंडेंट के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #MatricExam2025 pic.twitter.com/NLYJHboQUH
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) February 11, 2025
आधे घंटे पहले बंद कर दिये जायेंगे गेट
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और केंद्र पर प्रवेश 8:30 बजे से शुरू होगा। दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से होगी। जिसके लिए प्रवेश 1:30 बजे तक ही मिलेगा। परीक्षा केंद्र पर छात्रों को समय पर पहुंचने के लिए उचित समय दिया जाएगा और केंद्र के गेट आधे घंटे पहले बंद कर दिये जाएंगे। बता दें कि इस साल बिहार में करीब 15 लाख स्टूडेंट्स मैट्रिक की परीक्षा लिखने वाले हैं। एग्जाम की तैयारियों को लेकर BSEB ने कमर कस ली है।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #MatricExam2025 pic.twitter.com/tLJbNYeC4H
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) February 11, 2025
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/JdAnkA7vPs
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) February 11, 2025
Also Read : झारखंड में आज से बढ़ेगा तापमान, जानें आगे के मौसम का हाल