– मुंबई में खपाने से पूर्व यूपी की नारकोटिक्स और हजारीबाग की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता
– मुंबई में 1 करोड़ मार्केट मूल्य है झारखंड में बने ब्राउन शुगर की प्रति किलोग्राम
हजारीबाग: नशे के सौदागरों को हजारीबाग पुलिस ने बड़ी चोट दी. हजारीबाग पुलिस की टीम ने 6 करोड़ की ब्राउन शुगर मार्केट में सप्लाई होने से पहले पकड़ लिया है. इस दौरान पुलिस की टीम ने छह तस्कर को भी रंगेहांथ पकड़ा है. गिरफ्तार लोगों में मो खालिद, मो नुरुल्ला, बलराम कुमार, सुरेश दांगी, विजय कुमार और मो सलाउद्दीन शामिल है. इनलोगों की गिरफ्तारी एनएच-33 स्थित हजारीबाग-बरही पथ पर नगवां में लक्ष्मी लाइन होटल से पकड़ा है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की नारकोटिक्स टास्क फोर्स और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. उक्त जानकारी सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को जानकारी दी.
मुंबई में 1 करोड़ मार्केट मूल्य है ब्राउन शुगर की प्रति किलोग्राम
एसडीपीओ ने कहा कि झारखंड से बने ब्राउन शुगर की मुंबई में 1 करोड़ मूल्य है. जबकि, इसी को विदेश में भेजने पर 1.5 करोड़ मिलता है. इससे पूर्व कई घंटों तक तस्करों की रेकी लक्ष्मी लाइन होटल में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की नारकोटिक्स टास्क फोर्स और हजारीबाग पुलिस ने की. फिर इतनी बड़ी सफलता हांथ लगी.
चतरा के जंगल में बनता है ब्राउन शुगर
एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों ने कई जानकारी पुलिस और उत्तर प्रदेश के बाराबंकी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को दी है. तस्करों ने खुलासा किया है कि जब्त ब्राउन शुगर चतरा के जंगल में बनाया गया है. जंगल में धड़ल्ले से अफीम में केमिकल मिलाकर ब्राउन शुगर तैयार होता है. फिर ब्राउन शुगर को झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाण, मुंबई, गोवा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में डिमांड के अनुसार भेजा जाता है.