रांची/खूंटी: राजधानी के ग्रामीण इलाकों में नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर पनप रहा है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब ब्राउन शुगर और अफीम तस्करों को अड़की थानेदार मुकेश कुमार यादव ने पकड़ा. तस्करों की निशानेदही पर खूंटी पुलिस ने जब रांची जिला के अनगड़ा थाना अंतर्गत हेसल गांव में छापेमारी की तो होश उड़ गए. पुलिस ने अफीम से ब्राउन शुगर बनाने की एक फैक्ट्री का उद्भेदन पहली बार किया है. खूंटी पुलिस ने इस दौरान करीब 5 करोड़ का ब्राउन शुगर, 33 लाख की अफीम, 15 लाख नकद, पांच मोबाइल, क्रेटा कार और ब्राउन शुगर बनाने में इस्तेमाल सारा सामान को जब्त किया है. वहीं, सनिका पाहन, तुलेश्वर कुमार, विरेंद्र कुमार दांगी, रवि दांगी और उमेश कुमार दांगी उर्फ साजन को गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्करों का कई राज्यों में अन्य तस्करों से संपर्क है. पुलिस उनकी भी खोजबीन कर रही है.
एम्बुलेंस से पकड़ने पहुंचे तस्करों को जंगल इलाके में थानेदार
एसडीपीओ ने कहा कि खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि तस्करों का एक गिरोह बड़े पैमाने पर खरीद बिक्री के लिए हुंटू गांव पहुंचने वाला है. सूचना का सत्यापन करते हुए थानेदार मुकेश कुमार यादव पुलिस टीम के साथ एम्बुलेंस से जंगल इलाके में पहुंचे. इस दौरान खूंटी-तमाड़ मुख्य पथ पर सड़क किनारे एम्बुलेंस खड़ी कर इंतजार करने लगे. तभी जंगल से एक व्यक्ति हांथ में झोला लेकर सड़क पर आया और क्रेटा गाड़ी के पास खड़ा होकर बातचीत करने लगा. पुलिस को शक होने पर क्रेटा गाड़ी की घेराबंदी कर जांच की. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस ने अफीम तस्करी करते रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद सख्ती से पूछताछ के दौरान कई जानकारियां पुलिस के हाथ लगी. तस्करों ने यह भी खूंटी पुलिस को बताया है कि खूंटी, रांची और चतरा जिला से बड़े पैमानों पर अफीम की खरीदारी करता है. फिर अफीम से ब्राउन शुगर बनाकर बड़े-बड़े राज्यों में सप्लाई करता है.

Share.
Exit mobile version