रांची : पूर्व मंत्री व कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि सरहुल न केवल हमारी सांस्कृतिक, धार्मिक और आस्था की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन का आधार है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों का जुड़ाव हमेशा से प्रकृति के साथ रहा है और प्रकृति के साथ ही रहेगा. यहीं कारण है कि आदिवासियों की सभ्यता-संस्कृति और उनकी जीवन शैली, रहन-सहन, खान-पान आदि में प्रकृति का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है.

बेड़ो में निकाली गई शोभा यात्रा

प्रकृति के पर्व सरहुल के अवसर पर आज बेड़ो में सरहुल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के साथ ही मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की भी शामिल हुई. इस अवसर पर नेहा तिर्की ने कहा कि आदिवासियों के लिये प्रकृति पर्व सरहुल में लोकगीत, संगीत और मांदर की थाप कुल मिलाकर प्रकृति के साथ जीवन का स्पंदन है और इससे उनके जीवन में प्रेरणा भर जाती है.

ये भी पढ़ें : खेलो भारत के राष्ट्रीय प्रमुख प्रदीप शेखावत बोले, युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल में भी रुचि बढ़ाने की जरूरत  

Share.
Exit mobile version