मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बेहद चौंकानेवाली खबर है, जहां साहेबगंज थाना क्षेत्र में बहन की शादी के लिए लड़का खोजने गए भाई को गोली मार दी गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया गया है. हालत गंभीर बनी हुई है. घायल युवक की पहचान हिम्मतपट्टी निवासी लालबाबू पासवान के 30 वर्षीया बेटे विकेश पासवान के रूप में हुई है.
वहीं, गोली मारने के आरोप में पुलिस ने उसकी बहन के कथित प्रेमी मोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, घायल विकेश पासवान की बहन से मोहित कुमार एकतरफा प्रेम करता था, जबकि परिवार वाले उसकी शादी के लिए लड़का खोज रहे थे. आरोपी युवक ऑरकेस्ट्रा में काम करता है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना हिम्मतपट्टी हाई स्कूल के पास स्थित माई स्थान के पास की है.
क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी
स्थानीय लोगों ने बताया कि विकेश कुछ युवकों के साथ चौक पर बैठा था. उसी दौरान आरोपी उसे बुलाकर ले गया और स्कूल के पीछे ले जाकर गोली मार दी. इससे विकेश छटपटाने लगा. इसके बाद स्थानीय लोग युवक को साहेबगंज पीएचसी में इलाज के लिए ले गए, जहां से उसे एम्स के रेफर कर दिया गया, वहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस की कार्रवाई चालू
इधर, थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग और शराब तस्करी को आधार मानकर छानबीन की जा रही है. पुलिस मोहित कुमार समेत दो लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है.
Also Read: दिल्ली में महिला सम्मान योजना: कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये