रांची। पंडरा ओपी इलाके में एक परिवार में दो सगे भाइयों के बीच संपत्ति विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई के हत्या की योजना बना दी। लेकिन, समय से पहले रांची एसएसपी किशोर कौशल की टीम ने शूटरों को पकड़ते हुए पूरी योजना को विफल कर दिया है। रांची पुलिस की टीम ने शूटर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में आनंद कुमार गुप्ता, अलतन्त खां, रितेश वर्मा और शाहबाज खान शामिल है। उक्त जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में संपत्ति की लालच में एक परिवार को उजड़ने से पुलिस ने बचाया है। पूरी टीम को बेहतर कार्य के लिए पुरुस्कृत किया जायेगा।
- चटकपुर में हत्या करने की योजना बनाया था शूटरों ने
एसएसपी ने बताया कि दीपक गुप्ता हर रविवार को चटकपुर में अपने दोस्त के घर आना-जाना करता था। इस बात की जानकारी दीपक के छोटे भाई आनंद को मिली। इसके बाद दीपक के छोटे भाई आनंद ने शूटरों को उक्त जगह दिखाया और रविवार के दिन हत्या की योजना बना डाली। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी छवि के लोग एकजुट होकर कुछ योजना बना रहे है। जिसके बाद एसएसपी की क्यूआरटी ने छापेमारी कर पकड़ा है। फिर पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ है।