नई दिल्ली: भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष और संस्थापक सुनील भारती मित्तल को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III के द्वारा नाइटहुड से सम्मानित किया गया है. किंग चार्ल्स से यह सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं. उन्हे यह सम्मान भारत और ब्रिटेन के व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने की दिशा में योगदान के लिए दिया गया है. सम्मान पाने के बाद 66 वर्षीय सुनील भारती मित्तल ने कहा कि वह किंग चार्ल्स से मिले सम्मान से अभिभूत हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और भारत के ऐतिहासिक संबंध हैं, जो अब बढ़ते सहयोग और सहयोग के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं. मैं हमारे दो महान देशों के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.
इससे पहले यह सम्मान रतन टाटा (2009), रविशंकर (2001), और जमशेद ईरानी (1997) को मिल है जिन्हें दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा प्रदान किया गया था. बता दें कि केबीई विदेशी नागरिकों को मानद क्षमता से प्रदान किया जाता है. ब्रिटेन के नागरिकों को दी जाने वाली नाइटहुड की उपाधि उन्हें सर या डेम की उपाधि देती है, जबकि गैर-ब्रिटेन के नागरिकों को उनके नाम के आगे KBE (या महिलाओं के लिए DBE) जोड़कर यह सम्मान दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: बिहार में के के पाठक का पुराना आदेश रद्द, 10 से 4 बजे तक चलेंगे सरकारी स्कूल, आदेश जारी