जामताड़ा : शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में जिप अध्यक्ष राधारानी सोरेन की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक आहूत की गई।बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क निर्माण, बिजली सहित अन्य विकास कार्य तथा पेयजल आपूर्ति जैसे अन्य प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। जिप अध्यक्ष ने लंबित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। जिप अध्यक्ष ने बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाई जाए और विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। कहा कि जिले के विकास में विभागीय समन्वय और पारदर्शिता बेहद जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ जनता तक सुचारू रूप से पहुंचे। वही सड़कों की मरम्मत और जलापूर्ति योजनाओं में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की गई और इसे प्राथमिकता से निपटाने का निर्देश दिया गया। वहीं उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार ने कहा प्रयास है कि जिला परिषद की बैठक हर माह हो। आज के बैठक में सभी विभाग के अधिकारी आए थे, जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपनी समस्याओं को रखा गया। उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं समय सीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिप उपाध्यक्ष फूलकुमारी देवी, जिप सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित रहे।
Read also झारखंड के उत्तर-पश्चिमी जिलों में हाेगी इस दिन से होगी बारिश
Read also:झारखंड HC ने Grad Level Teacher Exam से जुड़ी 10 अपील को किया खारिज
Read also:झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से जारी, शाम 5 बजे तक दे सकेंगे वोट
Read also:नारियल तेल से मिलेगी ऐसी दमकती त्वचा कि सब पूछेंगे राज, जानें कैसे करना है इस्तेमाल