रांची : लोकसभा चुनाव-2024 के 13 मई को होने वाले चौथे चरण के चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रांची और एसएसपी ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की. मांडर (लोहरदगा लोकसभा) और तमाड़ (खूंटी लोकसभा) क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के मद्देनज़र आज मोरहाबादी स्टेडियम में मैजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को अपने कर्तव्य ईवीएम प्राप्त करने, मतदान समापन पश्चात ईवीएम स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाने को लेकर जानकारी दी गई. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
पुलिस बल के सुरक्षित मूवमेंट को लेकर अलर्ट
एसएसपी रांची ने विस्थापित भवन, धुर्वा में लोक सभा चुनाव हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस बल को सुरक्षित मूवमेंट,मतदान केंद्रों में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रांची, CAPF बल के कंपनी कमांडर व अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.