पटना: बिहार के मोतिहारी में पुल गिरने का मामला सामने आया है. घटना जिले के घोड़ासहन प्रखंड की है, जहां निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया. बता दें कि यह पुल लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा था. पुल की ढलाई के बाद ही ध्वस्त हो गया. इस घटना के बाद से सवाल उठने लगा है. इसके पहले इसी सप्ताह अररिया और सीवान में दो अलग अलग पुल गिर चुके हैं. अब एक सप्ताह में मोतिहारी हादसे के बाद राज्य में तीन पुल गिरे हैं. जिले के घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में यह पुल बन रहा था.

इस आरसीसी पुल का निर्माण धीरेंद्र कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड श्रीकृष्णनगर द्वारा कराया जा रहा था. पुल की ढ़लाई के साथ ही एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया. जिसपर ग्रामीणों की नजर रविवार की सुबह पड़ी. जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पुल निर्माण की गुणवत्ता पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.

बता दें कि इसके पहले शनिवार को सिवान जिला के महराजगंज अनुमंडल के पटेढ़ा और गरौली गाँव के बीच का पुल अचानक टूट गया. जिससे दोनों गाँवों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. इस पुल के टूटने से इलाके के लोग काफी परेशान हो गए हैं, क्योंकि यह पुल दोनों गाँवों के बीच का मुख्य संपर्क साधन था. वहीं 18 जून को अररिया जिले में एक पुल गिर गया था. जो कि बकरा नदी पर बन रहा था.

 

Share.
Exit mobile version