हजारीबाग : राज्य भर के अलावा हजारीबाग जिले में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी दौरान एक निर्माणाधीन पुल का निर्माण चल रहा है, जिसको लेकर वैकल्पिक पुल का निर्माण कराया गया था ताकि लोगों को परेशानी न हो, लेकिन यह वैकल्पिक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है.

क्या है मामला

बता दें कि कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के संडवा सिवानी नदी स्थित पुल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. वहीं, आवागमन के लिए वैकल्पिक छोटा पुल बनाया गया था. लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से यह पल बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गया है. कई प्रखंडों को जोड़ने वाला यह पुल क्षतिग्रस्त होने से लोगों को लगभग 25 से 30 किलोमीटर अन्य रास्ते से दूरी तय करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इसी रास्ते से लोग जिला व प्रखंड मुख्यालय जाया करते थे, लेकिन अब लोगों के सामने बड़ी परेशानियां खड़ी हो गई है.

Share.
Exit mobile version