रायपुर: रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बन गई है. राज्य के बड़े आदिवासी चेहरे में से एक विष्णुदेव साय को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया है. छत्तीसगढ़ के भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में भाजपा के विधायक दल की बैठक रविवार को शुरू हुई जिसमें राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह सहित केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली रेणुका सिंह, राज्य के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम और लता उसेंडी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में से एक थे. पर आदिवासी समुदाय से आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय के नाम पर विधायकों में सहमति बनी.

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें: सांसद धीरज साहू के खिलाफ बीजेपी ने निकाला आक्रोश मार्च, तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग

Share.
Exit mobile version