रांची : रिंग रोड स्थित अस्थापुरम में बीते दिनों हुए कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव के हत्या की जिम्मेदारी टीएसपीसी संगठन ने ली. टीएसपीसी संगठन की ओर से उत्तरी दक्षिणी सीमांत जोनल कमिटी के कामरेड अभिषेक जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की पूरी बातें कही. पत्र के जरिये कहा कि बालूमाथ के राजेंद्र साव की तर्ज पर हत्या को अंजाम दिया गया. कामरेड अभिषेक जी ने कहा कि अभिषेक श्रीवास्तव संगठन का पैसा रखा हुआ था. कई बार संगठन का पैसा मांगने के बावजूद लौटा नहीं रहा था. जिसके बाद उसकी हत्या की दी.

मालूम हो कि बीते गुरुवार की सुबह के समय स्कॉर्पियो सवार उग्रवादियों ने घर के पास कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद अभिषेक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.


सुरेश केडिया का करीबी था मृतक अभिषेक श्रीवास्तव

मृतक अभिषेक श्रीवास्तव कोयला का बड़ा कारोबारी सुरेश केडिया का करीबी रहा है. सुरेश केडिया रातू रोड के रहने वाले है. एनआईए की रडार पर भी सुरेश केडिया है. सुरेश केडिया का नाम टेरर फंडिंग मामले में काफी जोर शोर से उछला था. सुरेश केडिया का कोयला कारोबारी लंबे वर्षों से चला आ रहा है.

फुटेज के आधार पर सफेद स्कॉरपियो को खोज रही पुलिस

घटना के समय मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को रांची पुलिस की टीम ने खंगाला है. जिसके बाद अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी की खोज चल रही है. स्कॉर्पियो से सिर्फ एक व्यक्ति निकलकर ड्राइवर गेट की तरफ गया और अंधाधुंध गोली चलायी. हालांकि, सूत्र बताते है कि अभिषेक श्रीवास्तव को उग्रवादियों की पांच गोली शरीर में लगी है.

इसे भी पढ़ें: प्रतिबिंब एप झारखंड पुलिस के लिए मददगार, फिर गिरिडीह पुलिस ने दबोचा 7 साइबर अपराधी को

Share.
Exit mobile version