नई दिल्ली: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गयी है. मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों पर लोकसभा में एथिक्स कमेटी की सिफारिश को मंजूर कर ली गयी है. एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गई थी. जिसके बाद लोकसभा से महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. रिपोर्ट पेश होने के बाद संसद में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की.
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में आचार समिति की उस रिपोर्ट को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी. जिसके बाद ही महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्य्ता रद्द कर दी गई है.