रामगढ़ : चुटुपालु घाटी में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की सूचना आ रही है. रांची से रामगढ़ की और आ रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को अपने चपेटे में लिया और ट्रेलर पलट गई. बताया जा रहा कि एक कार ट्रेलर के नीचे घुसा हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कार पर सवार लोग नहीं बचे हैं. इस भीषण सड़क दुघर्टना कई लोग घायल हो गए है. वहीं घटना के बाद रामगढ़ रांची NH मार्ग पूरी तरह से जाम हो गई है. मौके पर रामगढ़ पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है और पुनः ट्राफिक विधिः व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है. ट्रेलर के नीचे से कार निकले जाने पर मृतकों की सही संख्या की पुष्टि होगी.
इसे भी पढ़ें: मोबाइल बना विलेन! स्मार्टफोन की लत कहीं न बन जाये नशा