Ranchi : NIA कोर्ट के जज को धमकी दी गयी है। इससे संबंधित पत्र पुलिस के हाथ लगा है। धमकी भरा यह पत्र स्पीट पोस्ट के जरिये भेजा गया है। चिट्ठी दो लिफाफों के अंदर रखी गयी थी। दोनों लिफाफों पर प्रेषक के तौर पर अलग-अलग लोगों के नाम-पता का जिक्र है। अंदर वाले लिफाफे में एक मोबाइल नंबर (9264473891) लिखा है। चिट्ठी में NIA कोर्ट के जज पर हमला करने और जेल ब्रेक करने का जिक्र है। साथ ही शूटर को पैसा देने का भी उल्लेख किया गया है। चिट्ठी से पता चल रहा है कि जेल में बंद नक्सली शीला मरांडी और प्रशांत बोस को जेल से बाहर निकालना है। पत्र में अरुण कुमार के नाम का जिक्र है। वहीं, लिफाफे पर लिखा गया मोबाइल नंबर किसी राहुल JCECE बोर्ड, रांची के नाम पर है। धमकी देने के मामले में प्रेषक के तौर पर अनामिका इंटरप्राइजेज प्रा. लि. खेलगांव, लालगंज रोड नंबर तीन और खूंटी के कर्रा का रहने वाला साकेत तिर्की का नाम उछल कर सामने आया है। धमकी के संबंध में रांची के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। धमकी भरी चिट्ठी बीते कल यानी 11 अप्रैल को पुलिस के हाथ लगी थी। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है।
Also Read : रैंप हटाने की मांग को लेकर घरना पर बैठे आदिवासी संगठन, गवर्नर को सौंपा ज्ञापन
Also Read : झारखंड का लोकतंत्र है बेहद मजबूत, सुरक्षित तरीके से हो रहा EVM से चुनाव : मुख्य चुनाव आयुक्त
Also Read : जामताड़ा में फिर से एक्टिव किए गए टाइगर मोबाइल, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Also Read : फिर से बढ़ सकती है अपूर्वा मखीजा और रणवीर अलाहाबादिया की मुसीबत, क्या है ये नया मोड़… जानिए
Also Read : “एम्बुलेंस सेवा ठप, शिक्षा व्यवस्था भाड़े पर” : बाबूलाल मरांडी
Also Read :TSPC के 6 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और भारी मात्रा में गोलियां जब्त