देवघर: मोहनपुर प्रखंड के चितरपोका उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार दोपहर में एक शिक्षक ने अपने प्रधानाध्यापिका को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल अवस्था में प्रधानाध्यापिका चांदनी कुमारी को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली उनके हाथ में लगी है, जहां ओटी में ऑपरेशन चल रहा है. वही वारदात के बाद आरोपी शिक्षक शैलेश कुमार यादव स्कूल से फरार हो गया है. स्कूल परिसर में गोलीबारी से छात्र-छात्राओं के बीच दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी पाकर मोहनपुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
गोलीबारी के बाद आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार
वहीं गोलीबारी के बाद स्कूल के सारे बच्चे भी डर से अपने-अपने घर चले गए हैं. घायल प्रधानाध्यापिका के मुताबिक, शिक्षक शैलेश यादव मध्यान भोजन (एमडीएम) योजना के पैसे में हिस्सा मांग रहा था. प्रधानाध्यापिका ने पैसे देने से इनकार किया तो शिक्षक ने क्लासरूम में घुसकर प्रधानाध्यापिका को सरेआम गोली मार दी. प्रधानाध्यापिका चांदनी कुमारी ने बताया कि शिक्षक शैलेश यादव स्कूल में उनकी हत्या की साजिश रच रहे थे. इसी नियत से शिक्षक ने गोली चलाई, लेकिन संयोग से गोली हाथ में लग गई, जिससे उनकी जान बच गई.
क्लासरूम में मारी गोली, कई बच्चे हैं चश्मदीद
यह वारदात उसे समय घटी जब प्रधानाध्यापिका चांदनी कुमारी क्लास में बच्चों को पढ़ा रही थी. अचानक शिक्षक शैलेश यादव हाथ में तमंचा लेकर घुस गया और बिना कुछ कहे-सुने शिक्षिका पर गोली चला दी. क्लास में मौजूद कई बच्चे इस घटना के चश्मदीद हैं