रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित इटकी रोड में ICICI बैंक के बाहर लूट की घटना होते-होते बच गई. हालांकि, इस घटना में अपराधियों ने होटल स्टार लोटस संचालक के भाई सुमित को गोली मार दी. घटना सोमवार की दोपहर करीब 12.30 बजे के आसपास की है. बाइक सवार अपराधी गोली मारने के बाद सांसद संजय सेठ की गली होते हुए भागे है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. बताया जाता है कि बैंक में सिगरेट एजेंसी का स्टाफ पैसा जमा करने आया था. इस दौरान बाइक सवार अपराधी लूटने का प्रयास किये. बगल में मौजूद होटल संचालक के भाई सुमित उनसे उलझ गया. जिसके बाद अपराधी भागने को मजबूर हो गए.
इधर, कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है कि पैसा लुटाया है या नहीं.