रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिवसीय झारखंड दौरे पर पहुंचते ही एक अनपेक्षित स्थिति का सामना किया. भारी बारिश के कारण जमशेदपुर में विजिब्लटी बेहद कम हो गई, जिससे उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. इसलिए पीएम मोदी सड़क मार्ग से ही जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए हैं और उन्हें वहां पहुंचने में लगभग एक घंटे का समय लगेगा.
गौपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी के जमशेदपुर पहुंचने के बाद वे गोपाल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि, लगातार हो रही बारिश के कारण उनका रोड शो रद्द कर दिया गया है. इस दौरान जमशेदपुर में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, अमर बाउरी समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे.
Also Read: जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो रद, भारी बारिश का असर
रांची एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव ने किया था स्वागत
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत बीजेपी नेताओं, मुख्य सचिव, डीजीपी, कैबिनेट सचिव, डीसी और एसएसपी ने किया. उनकी यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर की उड़ान संभव नहीं हो पाई, जिसके चलते सड़क मार्ग से यात्रा का निर्णय लिया गया.
Also Read: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेनों को आनलाइन दिखाई हरी झंडी