रांची। यूपीए के विधायकों को झारखंड से छत्तीसगढ़ सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे यूपीए के विधायकों को बस से भेजा गया है। यूपीए के कई विधायक कह रहे थे कि ना तो हम छत्तीसगढ़ जाएंगे ना तो हम बंगाल जाएंगे, लेकिन पर्दे के पीछे विधायकों को ले जाने की तैयारी जारी थी और रात 2 बजे लगभग 3 दर्जन विधायकों को लेकर रॉयल क्रूजर वोल्वो बस छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई।
छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस की सरकार है इसलिए यूपीए उसे अपना सुरक्षित गढ़ हम मान रही है। वहां यूपीए विधायकों को किस रिसोर्ट में ठहराया गया है, इसकी सूचना अभी गुप्त रखी गई है।दो बसों से छत्तीसगढ़ निकले यूपीए के विधायकयूपीए के विधायकों को रांची से छत्तीसगढ़ ले जाने के लिए वोल्वो बसों की व्यवस्था की गई थी।
कोलकाता की ट्रांसपोर्टिंग कंपनी रॉयल क्रूजर का एक बस सुबह से ही कांटा टोली बस स्टैंड में स्टैंडबाई में खड़ा था, जबकि उस कंपनी की दूसरी बस देर रात तक रांची नहीं पहुंच पाई थी। दूसरी वोल्वो बस नहीं आ पाने की स्थिति में देर रात आनन-फानन में दूसरी कंपनी की नॉर्मल स्लीपर बस ही लाई गई और उसमें कुछ विधायकों को बैठाकर छत्तीसगढ़ रवाना किया गया।सूचना लीक होने के डर से बंद कराया स्टाफ का मोबाइल खबर और फोटो छपने के डर से यूपीए के नेता और सतर्क हो गए। सूचना लीक न हो, इसलिए बस के स्टाफ का मोबाइल बंद करवा दिया गया है। सीएम हाउस में रात में हुई यूपीए विधायकों की बैठक के बाद सभी विधायकों को वही ठहरा लिया गया था। रात 1 बजे वोल्वो बस को लाया गया और उसमें विधायकों को बैठाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच रात 2 बजे दोनों बस से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना कर दी गई।