रांची। खनन लीज मामले में हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की हिरासत अवधि 18 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गयी है। ईडी उनसे खनन लीज मामले में पूछताछ कर रही है. यानी उसे जेल में रहना पड़ेगा। फिलहाल रिम्स में उसका इलाज चल रहा है।
बता दें कि अवैध माइनिंग के जरिए लगभग 100 करोड़ रुपये की अनुमानित मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किये गये पंकज मिश्रा को ईडी ने पूछताछ के लिए पहले छह दिन और उसके बाद आठ दिन के लिए रिमांड पर लिया था, लेकिन इसी बीच तबीयत खराब होने के चलते उसे रिम्स में दाखिल कराया गया था। पंकज मिश्रा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरहेट में उनके प्रतिनिधि और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव भी हैं।