रांची। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन आवास के सामने कुख्यात अपराधी कालू लामा हत्याकांड मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी किशोर कौशल को मिली सूचना पर टीम ने सोनू शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। एसएसपी आज इस मामले में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी देंगे। मालूम हो कि कई माह से सोनू शर्मा फरार चल रहा था। रांची पुलिस की टीम ने कई बार प्रयास किया था, लेकिन सोनू चकमा देकर फरार हो जाता था।