रांची। रांची में दुर्गा पूजा की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए इटकी इलाके में अपराधियों से तीन लोगों को गोली मार दी है. अपराधियों की गोली से घायल शिवसेना राज्य प्रमुख दीपक सिंह समेत तीन लोग शामिल हैं. जानकारी के अनुसार इटकी थाना क्षेत्र के गड़गाँव में तीन युवकों दीपक सिंह ,भोमा सिंह और नरेश नाम के युवकों को अपराधियो ने सरेशाम गोली मार दी. तीनो घायलों को बेहतर इलाज के लिए जसलोक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.