रांची। बरियातू थाना क्षेत्र से अपहृत व्यक्ति राहुल वर्मा को रांची पुलिस की टीम ने सकुशल बरामद कर लिया है। एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर गठित टीम को यह सफलता मिली है। बीते सोमवार को रांची पुलिस की टीम राहुल वर्मा को लेकर रांची सुरक्षित वापस लौट आयी है। वहीं, अपहरणकर्ता रोहित यादव की भी गिरफ्तारी हुई है और घटना में इस्तेमाल स्कार्पियो को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।
नौकरी दिलाने के नाम पर 2 करोड़ लिया था राहुल नेपुलिस के अनुसार राहुल वर्मा ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 करोड़ रुपये लिया था। यह रकम अपहरणकर्ता रोहित यादव ने कई लोगों से लेकर दिया था। समय अवधि समाप्त होने के बाद भी रेलवे में नौकरी नहीं पाया, तो राहुल वर्मा पर दबाब बनाने लगा। लेकिन, राहुल वर्मा कोई जवाब नहीं दे रहा था।
जिसके बाद रोहित यादव ने 15 दिसंबर को राहुल वर्मा का श्री मेडिकल के पास से जबरन स्कोर्पियो में उठाया था। उसके बाद राहुल वर्मा को बिहार के बांका में छिपा कर रखा था। रांची पुलिस की टीम लोकेशन के आधार पर बांका में कैम्प की हुई थी और मौका मिलते ही अपहृत राहुल वर्मा को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद किया है।