रांची। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने प्रेम प्रकाश के कई ठिकानों पर बीते रात तक कार्रवाई की। देर रात तक चली कार्रवाई के बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है।बुधवार को सुबह छह बजे शुरू हुई छापेमारी रात करीब 12 बजे तक यानी 18 घंटे तक चली।
गिरफ्तार होने से पूर्व ईडी के अधिकारियों ने कई मामलों में प्रेम प्रकाश से पूछताछ तक कि। जिसके बाद प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, सासाराम में प्रेम प्रकाश के रिश्तेदारों के दो ठिकानों, तमिलनाडु में मिड डे मील की सामग्रियों की सप्लाई से जुड़ी कंपनी तथा दिल्ली-एनसीआर में भी छापेमारी हुई थी।