रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी को खत लिखा गया था। जिसको ईडी ने खारिज कर दिया है। अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 17 नवंबर को ही ईडी कार्यलय में उपस्थित होना होगा। ताकि, उनसे पूरे मामले में पूछताछ हो सकें। वहीं, ईडी ने झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा को खत भी लिखा है। जिसमें कार्यलय की सुरक्षा का जिक्र है। ईडी ने जांच एजेंसी के दफ्तर के बाहर उचित सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने की मांग किया है।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने ईडी से अपील थी कि उन्हें पूछताछ के लिए 17 नवंबर के बजाय एक दिन पहले 16 नवंबर को ही पूछताछ के लिए बुला लिया जाए। ईडी द्वारा तकनीकी दिक्कतों की वजह से अपील को खारिज किया गया है।