रांची। चतरा जिला के कौलेश्वरी सब जोन में आतंक का परिचायक एवं 15 लाख का इनामी भाकपा माओवादी का रिजिनल कमिटी सदस्य इंदल गंझू उर्फ ललन गंझू उर्फ उमा उर्फ बढ़न ने झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। गुरुवार को डोरंडा स्थित आईजी कार्यालय में समर्पण किया है। कुख्यात नक्सली झारखंड के चतरा, हजारीबाग, पलामू एवं बिहार के गया और औरंगाबाद के कई कांडों में संलिप्त था। इंदल गंझू के खिलाफ झारखंड-बिहार में करीब 145 मामले दर्ज है।

झारखंड पुलिस का बचे हुए माओवादियों से अपील

झारखंड पुलिस ने सभी नक्सलियों को चेतावनी दी है कि वे हिंसावादी विचारधारा को छोड़कर आत्मसमर्पण करें। झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति ” नई नीति ” का लाभ लेकर मुख्य धारा से जुड़ें अन्यथा कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए फरार नक्सलियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Share.
Exit mobile version