रांची। सरायकेला जिला के कुचाई थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में खूंटी निवासी काली मुंडा और बोकारो निवासी रिला कुमारी शामिल है। वहीं, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने जंगल से 1 पीस एसएलआर और 170 पीस जिंदा गोली बरामद किया है। फिललाल जंगल मे सर्च अभियान जारी है। झारखंड पुलिस को यह कामयाबी संयुक्त कार्रवाई में मिली है। जंगल में सर्च अभियान खत्म होने के बाद ही नक्सलियों के बॉडी को लेकर सुरक्षाबल बाहर निकलेंगे।
क्या है मामला
सरायकेला जिले में सुरक्षाबलों के साथ आज सुबह एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल के दस्ते के साथ हुई है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने माओवादियों के कैंप को ध्वस्त किया है। वहीं, मौके से सुरक्षाबलों ने हथियार भी बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 नक्सली कल मार गिराया था। जिसमें एक महिला और दूसरा पुरुष था।