लातेहार। नक्सलियों ने लातेहार जिला में अपनी जबदस्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए नवनिर्मित थर्ड रेलवे लाइन साइट पर हमला किया है। घटना चंदवा में मालहन स्थित ब्रिज संख्या 173 के पास की है। गोलीबारी की घटना में साइट इंजीनियर समेत तीन लोग घायल हुए है।
तीनों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह पूरा काम रेल विकास निगम विभाग का है। बताया जाता है कि नक्सलियों द्वारा गोलीबारी की घटना को करीब 2 से 3 के बीच अंजाम दिया गया है.
25 से 30 की संख्या में आये थे नक्सली
सूत्रों से पता चला है कि नक्सलियों की संख्या 25 से 30 थी। सभी नक्सली हथियार से लैश थे। जंगल से निकलते ही सभी एक साथ फायरिंग करने शुरू कर दिए थे। जिसके बाद वहां पर काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गया। सभी अपने जान बचाने में इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान तीन लोगों को गोली लगी और जमीन कर गिर गए। जिसके बाद अभी नक्सली कुछ देर बाद जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। फिर मामले की जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद भारी संख्या में सुरक्षाबलों द्वारा मौके पर पहुंच का जांच शुरू की गई है।